संतोष प्रताप सिंह मजदूर वर्ग का नेता बलिया उत्तर प्रदेश भारत
बलिया जिले की पहचान हमेशा अपने बागी तेवरों के लिये रहा है यही कारण है कि पुरे विश्व में इन्हें बागी बलिया के नाम से जाना जाता है। समय समय पर इस जिले ने देश को नेतृत्व करनेवाला बागी नेता दिया है।
इसी क्रम में देश को एक नया युवा नेता मिला है मजदूरों, कामगारों, गरीबों ,पिछडों, दलितों ,किसानों की आवाज को देश के लोकतंत्र मे लोकसभा तक उठाने के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव मे मैदान में उतरा था।
बलिया लोकसभा सीट से सी. पी. ई. का उम्मीदवार संतोष प्रताप सिंह, ये आने वाले अगले लोकसभा चुनाव 2024 मे भी बलिया जिले का नेतृत्व करेगा। आज पुरा देश इस नौवजवानो के नेता को छोटा चंद्रशेखर के नाम से बुलाता है। इसके अंदर भी वही तेवर, वहीं अवाज, वहीं जानकारी जो कभी चंद्रशेखर जी मे थी।
बलिया का यह नेता देश को एक नई सोच देगा, पुजीवाद के इस भ्रष्टाचार के कारण गरीबों और अमीरों के बढते इस खाही को पाटने का काम करेगा।
बलिया लोकसभा सीट से जरूर जीत कर 2024 मे लोकसभा पहुंचेगा और संसद भवन मे गरीबों, किसानों, कामगारों, मजदूरों, पिछडों, दलितों के हक की लडाई एक बार फिर से लडा जायेगा ।
Comments
Post a Comment