बलिया में मेडिकल कॉलेज सरकार ने बलिया के नागरिकों के संघर्ष से दिया इसमें विधायक की कोई भूमिका नहीं
बलिया की जनता को सरकार ने जो मेडिकल कॉलेज का उपहार इस साल के बजट में दिया है उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ बलिया के नागरिकों, छात्रों, नौजवानों, छात्र संगठनों, ब्यपारी समाज, समाजिक कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मीयों के संघर्ष से मिला जिसमें बलिया नगर सीट से विधायक और उतर प्रदेश के मंत्री श्री दयाशंकर जी का सहयोग भी सराहनीय रहा।
बलिया जिला आदि काल से ही स्वास्थ्य के मामले में बहुत पिछड़ा जिला है बलिया एवं आस-पास के लाखों लोगों की भीड़ जिला अस्पताल नहीं संभाल पाता है क्योकि यह अस्पताला सरकारी दुर्व्यवस्था, डाॅक्टरों और स्टाफ की कमी, समुचित व्यवस्था न होना, सरकारी बाबुओं की लूटपाट और दलालों के माध्यम से सरकारी लूट से ग्रसित रहा है ।
सरकारी जिला अस्पताल में समाजवादी पार्टी के सरकार मे कुछ अच्छा काम हुआ था बाक़ी मायावती के सरकार में ऐनआरऐचम घोटाले ने पुरे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था, कोरोना काल में भी बहुत मुष्किल से उन ब्यवस्थाओ को संभाला गया था लेकिन सरकारी लूट भी हुईं थी।
बलिया जिला महिला अस्पताल हो या बलिया जिला अस्पताल समुचित सुविधाओं की कमी एव इमर्जेंसी सेवा के कमी के वजह से मरीजों को मऊ तथा बनारस बीएचयू रेफर करना पडता है ऐसे मे लाखों
लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ है ।
समय-समय पर मरीजों के परिजनों ने जिला अस्पताल प्रसाशन के खिलाफ आवाज भी उठाई लेकिन जिला प्रशासन उस आवाज को दबा देता रहा है ।
लेकिन पिछले कुछ सालों से जिले में हुई घटनाओं और दुर्घटनाओ मे सड़क पर हुई मौतों ने , इमर्जेंसी सेवा की कमी के वजह से मरीजों के मौत की खबर से बलिया जिले के मीडिया कर्मियों ने अपने कलम तथा कैमरे के माध्यम से इस बात को बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी जी तक पहुंचाने के लिए मेहनत किया था, जिसमें बलिया के स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिये मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव सामने निकल कर आया ।
अखबार और सोसल मीडिया के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की मांग को बलिया की जनता तक पहुंचाई गई जिसका नतीजा है कि बलिया के छात्रों, नौजवानों, छात्र संगठन, समाजिक कार्यकर्ताओं, राजनैतिक दलों, वामपंथी पार्टियों ने बलिया जिले में अलग-अलग हिस्सों में धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की मांग को सरकारी अधिकारियों, सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों तक पहुंचाई और मेडिकल कॉलेज की मांग जनहित की जरूरत बन गई । इतना जरूर बताना चाहता हूँ की इस पुरे मेडिकल कॉलेज की मांग को समर्थन और सहयोग बलिया नगर के विधायक ऐव मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी का जरूर रहा ।
लेकिन अभी लड़ाई बहुत लंबी है मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की उपलब्धता , कार्य योजना, बिल्डिंग का निर्माण कार्य आदि लेकिन जिस तरह से मेडिकल कॉलेज बलिया को लाने का श्रेय बाँसडीह से विधायक श्रीमती केतकी सिह जी को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री जी ने दिया है उससे लगता है की कहीं यह प्रोजेक्ट विधायकों के आपसी विवाद में न उलझ जाये ।
Very nice
ReplyDelete