बागी बलिया दहाड़ रही है किसानों पर अत्याचार बंद करे बीजेपी सरकार हमारा अन्दाता ठंड से मर रहा है
जैसा कि आप सभी जानते है पिछले चार महीने से देश मे किसान आंदोलन चल रहा है , दिल्ली के हड्डियां गला देने वाले ठंड मे किसान अपने पूरे परिवार के साथ किसान बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है लेकिन ब्रिटिश जनता पार्टी की सरकार किसानों से सीधे तौर पर बात नहीं कर रही है......
किसानों के इस हालत मे मौत भी हो रही है इस गंभीर समस्या का समाधान सरकार करना नहीं चहती, बागी बलिया जिले के किसान भी किसानों के पीडा से बहुत आहत हैं , बीजेपी के इस दमनकारी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार बलिया जिले में हो रहा है , देश की जनता फिर भी चूपचाप मजबूर हो कर देख रही है।
मुझे लगता है कि अब क्रांति का समय आ चूका है इसके लिए पूरे देश की जनता को सडक पर उतरना होगा नौजवान, किसान, मजदूर, कामगार , छात्र और नौकरी करनेवाले युवा शक्ति भी इस आंदोलन का साथ देने का काम करे तब जाकर सरकार झूकेगी ।।।।।। बलिया तैयार है क्या आप सभी तैयार है.......?
बागी बलिया को लाल सलाम
बलिया के लाल माटी को लाल सलाम
बलिया जिले के हर देश भक्त को लाल सलाम
कामरेड संतोष प्रताप सिंह
नवजवान सभा
Comments
Post a Comment