बलिया में मेडिकल कॉलेज सरकार ने बलिया के नागरिकों के संघर्ष से दिया इसमें विधायक की कोई भूमिका नहीं

बलिया की जनता को सरकार ने जो मेडिकल कॉलेज का उपहार इस साल के बजट में दिया है उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ बलिया के नागरिकों, छात्रों, नौजवानों, छात्र संगठनों, ब्यपारी समाज, समाजिक कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मीयों के संघर्ष से मिला जिसमें बलिया नगर सीट से विधायक और उतर प्रदेश के मंत्री श्री दयाशंकर जी का सहयोग भी सराहनीय रहा। बलिया जिला आदि काल से ही स्वास्थ्य के मामले में बहुत पिछड़ा जिला है बलिया एवं आस-पास के लाखों लोगों की भीड़ जिला अस्पताल नहीं संभाल पाता है क्योकि यह अस्पताला सरकारी दुर्व्यवस्था, डाॅक्टरों और स्टाफ की कमी, समुचित व्यवस्था न होना, सरकारी बाबुओं की लूटपाट और दलालों के माध्यम से सरकारी लूट से ग्रसित रहा है । सरकारी जिला अस्पताल में समाजवादी पार्टी के सरकार मे कुछ अच्छा काम हुआ था बाक़ी मायावती के सरकार में ऐनआरऐचम घोटाले ने पुरे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था, कोरोना काल में भी बहुत मुष्किल से उन ब्यवस्थाओ को संभाला गया था लेकिन सरकारी लूट भी हुईं थी। बलिया जिला महिला अस्पताल हो...