Trade union's Revolt of 30th september 2019
केंद्र सरकार की जन बिरोधी नीति के खिलाफ देश के दर्जनो श्रमिक संगठनो व ट्रेड यूनियन एक मंच पर आ कर देश भर मे बृहद जनांदोलन चलाने के लिए किया शंखनाद। श्रमिको के संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन मे काई प्रस्ताव हुये पास अक्टूबर व नवम्बर दो माह मे देश के विभिन राज्यो,जिला,तह्सील,ब्लॉक,स्तर पर मजदूरो का संयुक्त संमेलन आयोजित किये जायेंगे। दिसंबर माह मे सरकारी,गैर सरकारी कारखानो,संस्थाओ मे केंद्र सरकार की किसान,मज़दूर,बेरोजगार,जन बिरोधी नीति के खिलाफ तैयार घोषणा पत्र का व्यापक प्रसार किया जायेगा। 8 जनवरी 2020 को देश ब्यापी आम हड़ताल होगी। नई दिल्ली-- देश के सभी राष्ट्रीय स्तर के ट्रेड यूनियनो,श्रमिक संगठनो,पत्रकार यूनियन के सभी घटको,मजदूरो व कर्मचारियो के सभी शीर्ष पदाधिकारियो ने 30 सितम्बर 2019 सोमवार को नई दिल्ली के संसद मार्ग पर आयोजित श्रमिको के संयुक्त राष्ट्रीय खुला अधिवेशन के मंच से केंद्र सरकार की किसान,मज़दूर,जन बिरोधी नीति के खिलाफ जम कर हल्ला बोला वक्ताओ ने कहा कि केंद्रीय भाजपा सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक तिमाही पूरी कर चुकी है। देश मे आर्थिक मन्दी,निरंतर घटती नौकरिया,...